

दुर्गापुर : दुर्गापुर लायंस क्लब में प्रत्येक वर्ष सर्वसम्मति से नई कमेटी बनाई जाती है। इस बार लायंस क्लब के सदस्यों ने राकेश भट्टड़ को नई कमेटी का अध्यक्ष चुना है। वहीं 14 सदस्यों को लेकर नई कमेटी बनाई गई है। अगले महीने नई कमेटी के सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। दुर्गापुर लायंस क्लब की ओर से पूरे वर्ष शिविर का आयोजन कर नेत्र जांच एवं ऑपरेशन किया जाता है। वहीं सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन जाने के बाद राकेश भट्टड़ को बधाई देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राकेश भट्टड़ ने कहा कि क्लब के सदस्यों ने नई कमेटी का अध्यक्ष बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी है। सभी सदस्यों को साथ लेकर क्लब में जरूरी विकास कार्य किए जाएंगे। दुर्गापुर लायंस क्लब को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। प्रत्येक दिन दर्जनों लोग नेत्र जांच एवं ऑपरेशन करा रहे हैं। समाज के हित में क्लब द्वारा अनेक कार्य किए जाते हैं। दुर्गापुर लायंस क्लब की नई कमेटी में हिमाल दत्ता, सौरभ गुप्ता, आफताब हुसैन, रंजीत कुमार चौधरी, आशीष कुमार घोष, संजय पाल, बिप्लब चटर्जी, देवनाथ स्वर्णकार, संजय अग्रवाल, प्रभाष चंद्र दत्ता, पीएस दासगुप्ता, अनिता मुखर्जी और अनूप मजूमदार को सर्वसम्मति से चुनकर शामिल किया गया है।