प्रीतम मजुमदार का फाइल फोटो
प्रीतम मजुमदार का फाइल फोटो

दुर्गापुर के युवक की बद्रीनाथ में रहस्यमय मौत से हलचल

पेड़ में फंदे से झूलता हुआ मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
Published on

दुर्गापुर : दुर्गापुर के एक युवक की बद्रीनाथ में रहस्यमय मौत से हलचल मच गई है। मृत युवक का नाम प्रीतम मजूमदार (27) बताया गया है। बद्रीनाथ के कंचननाला में एक पेड़ में फंदे से लटका उसका शव बरामद किया गया है। दस्तावेज के आधार पर मृतक की पहचान की गई है। वह दुर्गापुर एडिशन बी-जोन स्थित एक क्वार्टर में प्रीतम अपने मामा के साथ रहता था। उसके मामा के घर के आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि प्रीतम 4 मई को कोलकाता जाने के लिए घर से निकला था। इस दौरान प्रीतम की आखिरी बातचीत 11 मई को मामा से मोबाइल पर हुई थी। इसके बाद मामा ने प्रीतम से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया था। वहीं 13 मई को उत्तराखंड पुलिस ने दुर्गापुर पुलिस से संपर्क कर प्रीतम की जानकारी दी थी। दुर्गापुर पुलिस ने प्रीतम के मामा को घटना की जानकारी दी। प्रीतम का शव मिलने की खबर से परिजनों में मातम छा गया है। इस संदर्भ में रिश्तेदार अतनु दास ने बताया कि प्रीतम उसके साथ रहता था। प्रीतम नौकरी की तलाश में कोलकाता जाने की बात कहकर घर से निकला था। फिलहाल प्रीतम के परिजन शव को लेने के लिए उत्तराखंड रवाना हो गए हैं।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in