

आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत जीटी रोड के किनारे सुभाष इंस्टीट्यूट के पास गुरुवार शाम आंधी के कारण एक पेड़ गिर जाने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। यह पेड़ एक दुकान पर गिरी मगर उस समय दुकान के अंदर बैठे किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं पहुंची। मौके पर लोगों ने पुलिस और बिजली विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर बिजली विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। बिजली विभाग से पहले बिजली काटी। स्थानीय लोगों की मदद से बिजली विभाग के कर्मियों ने पेड़ को काट कर वहां से हटाया। इस कारण कुछ देर के लिए जीटी रोड को उक्त जगह पर वन-वे कर दिया गया था।