

बर्नपुर : बर्नपुर स्थित शांतिनगर गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा दीया दास ने माध्यमिक परीक्षा में 580 अंक यानी (82.85) प्रतिशत प्राप्त कर अपने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि दीया दास नरसिंह बांध इलाके की रहने वाली एक प्रतिभावान छात्रा है और अपनी लगन और मेहनत से उसने माध्यमिक परीक्षा पास की है। वहीं दीया दास का कहना है कि वह मेडिकल की पढ़ाई करना चाहती है, पर घर की अवस्था खराब होने की वजह से वह पढ़ाई छोड़ना चाहती है। छात्रा के पिता बिरजू दास ने बताया कि उन्होंने किसी तरह बेटी को माध्यमिक विद्यालय की परीक्षा पास करा दी, लेकिन अब वह पढ़ाई कराने में सक्षम नहीं हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि बिट्टू यादव, संतोष महतो, शंकर लाल शर्मा और सुनीता मल्लिक की मदद से वह कक्षा 5 से 10 तक की पढ़ाई कर पाई है।