डॉ. देबाशीष सरकार और मानस दास अड्डा में मेयर के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेंगे

दोनों निकायों के बीच विकास और समन्वय का प्रयास होगा मजबूत
डॉ. देबाशीष सरकार और मानस दास अड्डा में मेयर के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेंगे
Published on

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के बोरो 6 के चेयरमैन डॉ. देबाशीष सरकार और एमएमआईसी मानस दास को आसनसोल नगर निगम की तरफ से आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण में मेयर के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करने के लिए नामित किया गया है। गौरतलब है कि दोनों निकायों के बीच विकास और समन्वय प्रयासों से संबंधित मामलों में दोनों को चुना गया है। मौके पर बोरो 6 के चेयरमैन डॉ. देबाशीष सरकार ने कहा कि उन्हे जो आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण में मेयर के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करने के लिए चुना गया है, इसके लिए वे राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय एवं अड्डा चेयरमैन कवि दत्त को धन्यवाद देते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें जो पद दिया गया है, उस पर वे खरा उतरेंगे तथा अड्डा द्वारा किए जा रहे सभी विकास कार्यों में आसनसोल नगर निगम का प्रतिनिधित्व कर पूरे शहर के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in