सोशल मीडिया पर कोई भी अशांति फैलाने वाला पोस्ट न करें : डीसी सेंट्रल ध्रुव दास

बैठक में दिये गये महत्वपूर्ण निर्देश/ बकरीद को लेकर आसनसोल साउथ थाना ने पीस बैठक
पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित डीसी सेंट्रल ध्रुव दास व साउथ थाना प्रभारी कौशिक कुंडू
पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित डीसी सेंट्रल ध्रुव दास व साउथ थाना प्रभारी कौशिक कुंडू
Published on

आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना की तरफ से सोमवार शाम आसनसोल नगर निगम के हॉल में पीस कमेटी को लेकर बैठक की गई। बैठक में सभी पीस कमेटी को डीसी सेंट्रल ध्रुव दास एवं साउथ थाना के आईसी कौशिक कुंडू ने महत्वपूर्ण निर्देश दिये। मौके पर मौजूद डीसी सेंट्रल ध्रुव दास ने कहा कि पीस कमेटी के लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने के साथ-साथ बकरीद को लेकर सोशल मीडिया पर कोई भी अशांति फैलाने वाला पोस्ट नहीं करने का निर्देश दिया। वहीं कहा गया कि पीस कमेटी के लोगों की मांगों के समाधान के लिए मंगलवार को आसनसोल नगर निगम के मेयर से बात करेंगे। आसनसोल साउथ थाना के आईसी कौशिक कुडूं ने बताया कि कुर्बानी के दौरान कोई भी अपशिष्ट अंग जहां-तहां न फेंक कर जमीन के अंदर गाड़ दें। रास्ते में अगर कहीं कुर्बानी हो रही है तो पूरी अच्छे तरीके से कवर कर के कुर्बानी करें और अगर कुर्बानी के समय कोई भी समस्या हो, इसकी सूचना प्रशासन को दें। लोग कोई भी निर्णय अपने हाथ न लें, साथ ही उन्होंने सभी पीस कमेटी के लोगों को बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी सैंट्रल ध्रुव दास, साउथ थाना के आईसी कौशिक कुंडू, आसनसोल साउथ ट्रैफिक ओसी संजय कुमार मंडल, आसनसोल साउथ पीपी ट्रैफिक ओसी राम अयोध्या मिश्रा, एसआई सुबीर चक्रवर्ती, बिकास सिंह, गौतम नंदी, संजय पाण्डे तथा अन्य पुलिस अधिकारी, महाबीर स्थान के अरुण शर्मा, बस्तिन बाजार पीस कमेटी के पिंटू गुप्ता, नरेश अग्रवाल, मुर्गासोल ईदगाह के शकील अहमद, शाहआलम खान सहित कई पीस कमेटी के सदस्य सहित इमाम उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in