पहली जुलाई से नदी घाट से बालू उठाने पर डीएम ने लगायी रोक

पहली जुलाई से नदी घाट से बालू उठाने पर डीएम ने लगायी रोक
Published on

आसनसोल : पश्चिम बर्दवान जिले में वैध व अवैध दोनों तरीके से विभिन्न नदी घाटों से बालू उठाया जाता है। बालू उठाने वाले लोग कानून को ताख पर रख कर अंधाधुन बालू उठाव करते हैं जिससे नदी पर बने ब्रिज व घाट को नुकसान होता है। अवैध तरीके से बालू उठाने वाले रात में भी लाइट लगाकर जेसीबी मशीन से बालू चोरी करते हैं। उन्हें नदी घाट की क्षति आदि से कुछ लेना-देना नहीं है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से अवैध बालू को लेकर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये जाते हैं। मानसून आने वाला है, इस स्थिति में सुरक्षा को देखते हुए नदी घाट से वैध तरीके से बालू उठाने पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है। इसी मुद्दे पर मंगलवार को एडीडीए के डीएम सभागार में जिलाधिकारी एस पोन्नमबलम की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट सैंड कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में बालू को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी एस पोन्नमबलम ने मानसून के आगमन को देखते हुए जिले के विभिन्न नदी घाटों से पहली जुलाई से बालू उठाने पर रोक लगा दी है। सभी अधिकारियों को इस पर विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बारिश होने से नदी का जल स्तर बढ़ जाने से नदी घाट से बालू उठाना खतरे से भरा रहता है जिस कारण सुरक्षा को देखते हुए हर साल मानसून के आगमन पर विभिन्न नदी घाटों पर बालू उठाने पर पूर्ण रोक लगा दी जाती है। जिले में करीब 15 वैध लाइसेंसधारी हैं जिन्हें बालू उठाने की स्वीकृति प्राप्त है। मौके पर अतिरिक्त जिलाधिकारी (एलआर) अर्णव बनर्जी, डिप्टी डीएलआरओ, पुलिस अधिकारी व अन्य कई अधिकारी उपस्थित थे।

जिले में नशा मुक्ति को लेकर बैठक

जिलाधिकारी एस पोन्नमबलम की अध्यक्षता में जिले में बढ़ती नशा को रोकने व जिले को नशा मुक्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जागरूकता अभियान चलाने के साथ ड्रग सप्लायरों की गिरफ्तारी आदि पर जोर देने का निर्देश दिया। जिले में नशा मुक्ति सुधार केंद्र खोलने पर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर अतिरिक्त जिलाधिकारी (शिक्षा व विकास) संजय पाल, सीएमओएच डॉ. एसके एमडी युनूस, पुलिस अधिकारी सहित अन्य कई अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in