

रानीगंज : विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को रानीगंज और आसपास के क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण के लिए खास पहल की गईं। श्री गोपाल ग्रुप ने अपने कारखानों में पौधारोपण किया। वहीं रानीगंज टीडीबी कॉलेज ने जागरूकता अभियान चलाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर "मां के नाम एक पेड़" कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जानकारी के अनुसार, श्री गोपाल ग्रुप ने अपनी दो फैक्ट्रियों, जामुड़िया के धसल और रानीगंज के मंगलपुर में अलग-अलग पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। धसल स्थित कारखाने में एमडी रामकुमार साडरा और निदेशक विशाल साडरा ने पौधारोपण किया। वहीं, मंगलपुर स्थित कारखाने में निदेशक शिव कुमार साडरा ने पेड़ लगाए। कारखानों में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए। रानीगंज के मंगलपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित श्री गोपाल गोविंद स्पंज प्राइवेट लिमिटेड ने पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक विशेष पहल की। उन्होंने 50 बच्चों के बीच स्कूल बैग, बर्तन और पौधे वितरित किए। इस दौरान अकेले कारखाने परिसर में 100 से अधिक पौधे लगाए गए। रानीगंज के टीडीबी कॉलेज में एनएसएस (नेशनल सर्विस स्कीम) के तत्वावधान में भी इस दिन को उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के टीआईसी (टीचर इन चार्ज) मिलन मुखर्जी, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर आशीष गोराई और डॉ. मोनालिसा भट्टाचार्य उपस्थित थे। एनएसएस के सभी छात्र-छात्राओं ने मिलकर टीडीबी कॉलेज से शिशुबागान मोड़ तक एक जागरूकता रैली निकाली, जो कॉलेज वापस आकर समाप्त हुई। रैली के बाद कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया गया और फिर पोस्टर अभियान व जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर
वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मां के नाम एक पेड़" के आह्वान पर मंगलपुर औद्योगिक क्षेत्र और आसपास के गांवों में भी यह विशेष कार्यक्रम मनाया गया। इस पहल में आसनसोल भाजपा के युवा नेता अभिक कुमार मंडल, आसनसोल दक्षिण विधानसभा मंडल 4 के उपाध्यक्ष तारकनाथ पाल और दीप्तारूप मंडल तथा शत्रुघ्न साधु सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इधर, सामाजिक संस्था युवा उड़ान ने रानीगंज रेलवे स्टेशन प्रांगण में पौधारोपण किया गया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक पेड़ मां के नाम' आह्वान को जमीन पर उतारना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रानीगंज स्टेशन मास्टर डी. कुमार उपस्थित रहे। युवा उड़ान के सदस्य दिनेश सोनी ने इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एक पेड़ मां के नाम' का नारा दिया है, लेकिन इसे जमीन पर उतारकर पूरा करने का काम हम सभी का है। इस कार्यक्रम में युवा उड़ान के सदस्य सोनू बर्नवाल, आयुष भालोटिया, सिद्धार्थ मुखर्जी, पायल अग्रवाल, नवनीता दास, नीतीश मटोलिया सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।