पार्किंग को लेकर विवाद, एक घायल

पुलिस मौके पर पहुंच मामला को कराया शांत
पार्किंग को लेकर विवाद, एक घायल
Published on

आसनसोल : हीरापुर थाना क्षेत्र के बर्नपुर रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के पास पार्किंग को लेकर एक बैंक अधिकारी एवं न्यूटाउन निवासी आनंद उपाध्याय के बड़े भाई के बीच विवाद हो गया, जिसमें आनंद के बड़े भाई घायल हो गये। लोगों का कहना है कि आनंद के बड़े भाई ने बैंक के पास गाड़ी खड़ी की थी, उसके बाद जब वह अपना काम खत्म करके गाड़ी लेने गए तो बैंक अधिकारी ने अपनी गाड़ी उसके पीछे खड़ी कर दी और उसे रोक दिया। इसके बाद विवाद बढ़ गया और इतना ज्यादा बढ़ गया कि कथित तौर पर बैंक अधिकारी ने अपने स्टाफ और सिक्योरिटी को बुलाकर हमला करवा दिया, जिससे आनंद के बड़े भाई घायल हो गये। इसके बाद इसकी सुचना हीरापुर थाना को दी गई। हीरापुर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया और घायल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल भेज दिया। सूचना पाकर वार्ड 76 व 77 की पार्षद बबीता दास व गुरमित सिंह मौके पर पहुंचे और घायल को सांत्वना दी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in