दिलीप सेनगुप्ता ईगल्स एफसी ने बीयूसी सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 अपने नाम किया

दिलीप सेनगुप्ता ईगल्स एफसी ने मो. सलाउद्दीन ब्रदर्स एफसी को 3-1 गोल से हराया
दिलीप सेनगुप्ता ईगल्स एफसी ने बीयूसी सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 अपने नाम किया
Published on

बर्नपुर : बर्नपुर स्टेडियम में बर्नपुर यूनाइटेड क्लब के प्रबंधन में बीयूसी सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का फाइनल मैच आयोजित किया गया। बर्नपुर यूनाइटेड क्लब के महासचिव देवर्षि रॉय ने बताया कि क्लब के सामान्य सदस्यों के साथ नीलामी के माध्यम से फुटबॉल टीम का गठन किया गया था। इन टीमों का नाम बर्नपुर यूनाइटेड क्लब के दिवंगत पूर्व प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ियों के नाम पर रखा गया है। कुल 8 फुटबॉल टीमें स्वपन गांगुली ग्लेडिएटर्स एफसी, देबब्रत सरकार लीजेंड्स एफसी, दुलाल चटर्जी वारियर्स एफसी, विदेश मैत्रा डायनामोज एफसी, दिलीप सेनगुप्ता ईगल्स एफसी, महा सलाउद्दीन ब्रदर्स एफसी, कुमारेश मैत्रा टाइटन्स एफसी और मो. अलाउद्दीन सुपर स्ट्राइकर्स एफसी ने भाग लिया। यह टूर्नामेंट 8 जून को शुरू हुआ जो दिलीप सेनगुप्ता ईगल्स एफसी और मो. सलाउद्दीन ब्रदर्स एफसी फाइनल मैच में उभरे। सभी ने टूर्नामेंट के इस आयोजन के लिए बर्नपुर यूनाइटेड क्लब के पदाधिकारियों की प्रशंसा की एवं उन्हें बधाई दी। फाइनल मैच में निर्धारित समय में दोनों टीमों द्वारा एक-एक गोल किए जाने के कारण मैच का निर्णय टाई ब्रेकर में हुआ। टाई ब्रेकर में दिलीप सेनगुप्ता ईगल्स एफसी ने मो. सलाउद्दीन ब्रदर्स एफसी को 3-1 गोल से हराया। मौके पर मौजूद ईडी (वर्क्स) अभिक दे ने विजेता टीम दिलीप सेनगुप्ता ईगल्स एफसी के खिलाड़ियों को क्लब की ओर से एक सुंदर ट्रॉफी प्रदान किया। उपविजेता मो. सलाहुद्दीन ब्रदर्स एफसी के खिलाड़ियों को भी ट्रॉफी प्रदान की गई। इसके अलावा क्लब की ओर से दोनों टीमों के प्रत्येक खिलाड़ी सदस्य को मोमेंटो और टूर्नामेंट के अधिकारियों को उपहार दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सेल आईएसपी के ईडी (वर्क्स) दीप्तेंदु घोष, दुर्गापुर इस्पात सयंत्र के ईडी (वर्क्स) के. रामाकृष्णा, आईएसपी के ईडी (प्रोजेक्ट) सुरजीत मिश्रा, ईडी (एमएम) एवं बर्नपुर यूनाइटेड क्लब के अध्यक्ष अभिक दे, सीएमओ (आईसी) डॉ. सुशांत सिंहा, सीजीएम आईसी (एचआर) उमेंद्र पाल सिंह, क्लब के उपाध्यक्ष एवं सयंत्र के पूर्व सीजीएम (बीई) एम.ई. शम्सी, इस्को इस्पात सयंत्र कि श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधि एवं वार्ड 78 के पार्षद अशोक रुद्र उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in