दिलीप घोष ने घाटाल के सांसद देव को इस्तीफा देने के लिए दी चुनौती

दीपक अधिकारी को विवश होकर टीएमसी के लिए चुनाव लड़ना पड़ता है- दिलीप घोष
खड़गपुर में संवाददाताओं से बात करते पूर्व सांसद दिलीप घोष
खड़गपुर में संवाददाताओं से बात करते पूर्व सांसद दिलीप घोष
Published on

खड़गपुर : राज्य भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष आए दिन अक्सर किसी न किसी पर बरसते रहते हैं और अब उन्होंने घाटाल के सांसद दीपक अधिकारी उर्फ देव पर ही अपना निशाना और उनको सांसद पद से त्याग पत्र देने की चुनौती दी। पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि हर वर्ष घाटाल में बाढ़ की समस्या उत्पन्न होती है और घाटाल के सांसद दीपक अधिकारी उर्फ देव बाढ़ की समस्या खत्म करने का झूठा वादा कर चुनाव लड़ते हैं और वहां की जनता उनको एक अच्छा व्यक्ति मानकर चुनाव में जीत भी दिला देती है, लेकिन अभी तक घाटाल में बाढ़ की समस्या का उत्पन्न होना जस की तस है। इस वर्ष भी घाटाल में बाढ़ के कारण हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिलीप घोष ने एक गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि सांसद दीपक अधिकारी को टीएमसी वाले ब्लैकमेल करते हैं। टीएमसी के ही कुछ लोगों ने दीपक अधिकारी को गाय तस्करी के मामले में फंसाने की कोशिश की थी। दीपक अधिकारी के फिल्मों को भी बंद कर देने की धमकी टीएमसी के लोग देते हैं। जिसकी वजह से दीपक अधिकारी को विवश होकर टीएमसी के लिए चुनाव लड़ना पड़ता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दीपक अधिकारी एक अच्छे व्यक्ति हैं, लेकिन वह टीएमसी में जाकर निकम्मे बन गए हैं और घाटाल की जनता को बाढ़ की समस्या खत्म करने का झूठा वादा कर चुनाव लड़ते हैं। यदि दीपक अधिकारी में साहस है तो वह सिर ऊंचा कर सांसद पद से त्यागपत्र देकर दिखाएं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in