डीजल चोरों ने सुरक्षा कर्मी पर हमला कर किया घायल

अंडाल के सीएल जामबाद ओसीपी इलाके की घटना
डीजल चोरों ने सुरक्षा कर्मी पर हमला कर किया घायल
Published on

अंडाल : अंडाल थाना व ईसीएल के केंदा क्षेत्र अंतर्गत सीएल जामबाद ओसीपी से ड्यूटी कर घर लौट रहे एक सुरक्षा कर्मी पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। घायल सुरक्षा कर्मी ईसीएल कल्ला अस्पताल में चिकित्साधीन है। आरोप है कि डीजल चोरी से जुड़े असामाजिक तत्वों ने यह हमला किया है। ईसीएल के घायल सुरक्षा कर्मी का नाम तारकनाथ बाउरी है। वह सीएल जामबाद ओसीपी में कार्यरत है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात तारकनाथ बाउरी ड्यूटी कर घर लौट रहा था। तभी सीएल जामबाद और मोती बाजार के बीच वीरान पड़े रास्ते पर 3-4 लोगों ने उसे रोककर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। घटना की खबर मिलते ही ईसीएल की सिक्योरिटी टीम वहां पहुंच उसे छोरा क्षेत्रीय अस्पताल ले गये। वहां से उन्हें कल्ला अस्पताल रेफर किया गया। घटना को लेकर यहां के सुरक्षा कर्मियों में आतंक का माहौल व्याप्त है। गौरतलब है कि बीते करीब 10 महीनों से सीएल जामबाद ओसीपी डीजल चोरों के निशाने पर है। आरोप है कि डीजल चोरों का गिरोह आये दिन उक्त ओसीपी के पार्किंग यार्ड में घुस कर डीजल लूट ले जाते है। ओसीपी प्रबंधक बंशी राम ने कहा कि घटना की प्राथमिकी बनबहाल फांड़ी में की गई है। वहीं पुलिस ने कहा कि अब तक घटना की शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी हो चुका है हमला

इस साल सीएल जामबाद ओसीपी में तैनात सुरक्षा कर्मी पर हमले की यह दूसरी घटना है। इससे पहले बीते जनवरी माह में डीजल चोरों ने ड्यूटी से लौट रहे सुरक्षा कर्मी दीनबंधु रुईदास पर परासकोल स्थित मां पद्मावती मंदिर के निकट रास्ता रोककर हमला कर घायल कर दिया था। कारण उस वक्त उसने उक्त ओसीपी के पार्किंग यार्ड में पावर कट एवं इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के कैमरे में डीजल चोरों द्वारा कीचड़ लगाने की सूचना दी थी। तारकनाथ पर हमले के कारण चोरों का विरोध किया जाना बताया जा रहा है।

सीआईएसएफ पर भी हो चुका है हमला

ईसीएल के विभिन्न ओपन कास्ट माइंस में संचालित मशीनरी व डंपरों से डीजल लूट करने के लिए स्थानीय स्तर पर गिरोह सक्रीय है। कोयलांचल में डीजल चोरों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि वे लोग ईसीएल के सुरक्षा कर्मियों ही नहीं बल्कि सीआईएसएफ को भी नहीं बख्श रहे हैं। बीते अक्टूबर माह में सोनपुर बाजारी प्रोजेक्ट में डीजल चोरों ने सीआईएसएफ कांस्टेबल पर हमला कर घायल कर दिया था। हालांकि पांडवेश्वर थाना की पुलिस ने सीआईएसएफ पर हमला करने के आरोप में नवग्राम गांव निवासी साबिर शा को गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य हमलावरों की तलाश में जुटी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in