

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के वार्ड 76 में करीब एक करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास मेयर बिधान उपाध्याय ने किया। बुधवार को आयोजित समारोह में वार्ड के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। मेयर बिधान उपाध्याय द्वारा शिलान्यास की गई परियोजनाओं में 33 लाख रुपये की लागत से निर्मित स्वास्थ्य केंद्र, 60 लाख रुपये से अधिक की लागत से निर्मित ड्रेनेज सिस्टम और 5 लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़क शामिल हैं। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं, सफाई और बुनियादी ढांचे का विकास होगा। मौके पर उपस्थित मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि इन परियोजनाओं से वार्ड नंबर 76 के निवासियों के जीवन स्तर में सुधार आएगा और क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान मिलेगा। वहीं पार्षद बबीता दास ने कहा कि अपर हिलव्यू में स्वास्थ्य केंद्र के बनने से वार्ड के लोगों को इलाज के लिए कहीं जाना नहीं पड़ेगा और वार्ड के लोगों के जीवनस्तर में सुघार होगा, इसके लिए वे राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं मेयर बिधान उपाध्याय को धन्यवाद देते हैं। इस मौक पर मेयर बिधान उपाध्याय, उपमेयर वशीमूल हक, पार्षद बबीता दास, तारक चक्रवर्ती, दीपक सिंह, महादेव घोष, सिद्धार्थ ऐन, संतोष सिंह, मधु रॉय सहित कई तृणमूल कार्यकर्ता एवं वार्ड के लोग उपस्थित थे।