
आसनसोल : एबीपीएचई कांट्रैक्टर एसोसिएशन (सिविल) द्वारा आसनसोल पीएच कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। एबीपीएचई कांट्रैक्टर एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों को लेकर पीएचई कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन कर अपनी मांगें रखीं। एबीपीएचई कांट्रैक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि उनकी मांगें है कि जेजेएम, बहुत सारे कार्य के जो मेंटेनेंस किए गए, 2024 का लोकसभा चुनाव, 2022 के चुनाव का एवं कर्मचारी का वेतन बकाया है, इन सब को जल्द से जल्द पूरा किया जाये अन्यथा वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि इस संबंध में पीएच विभाग के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर से मिलकर ज्ञापन सौंपा। वहीं एग्जिक्यूटिव इंजीनियर रूपम घोष ने एबीपीएचई कांट्रैक्टर एसोसिएशन के सदस्यों को आश्वासन दिया कि इस संबंध में रिपोर्ट ऊपर भेजी जायेगी। इस मौके पर काफी संख्या में एबीपीएचई कांट्रैक्टर एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।