ट्रेड यूनियन चुनाव की मांग को लेकर किया गया प्रदर्शन

एम्पलाई वांट इलेक्शन का बैज लगा कर कर्मियों ने चुनाव की मांग की
ट्रेड यूनियन चुनाव की मांग करते कर्मचारी
ट्रेड यूनियन चुनाव की मांग करते कर्मचारी
Published on

बर्नपुर : सेल आईएसपी के सभी विभाग के कर्मचारियों ने ट्रेड यूनियन चुनाव की मांग को लेकर और इस चुनाव में बाधा देने वालों के खिलाफ एम्पलाई वांट इलेक्शन का बैज लगा कर सामूहिक प्रदर्शन किया गया। इस विषय को लेकर बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ (बीएमएस) के महासचिव संजीत बनर्जी ने कहा कि आईएसपी के समस्त कर्मचारी चाहते हैं कि कारखाने में ट्रेड यूनियन चुनाव हो लेकिन विरोधी यूनियन इसमें बाधा देकर कर्मचारियों की भावना के खिलाफ खिलवाड़ कर रहे हैं। यूनियन चुनाव करवाने की प्रक्रिया को लेकर बात कोलकाता हाईकोर्ट तक गई, जिसके बाद चुनाव की प्रक्रिया यहां शुरू हुई थी और 23 मई को चुनाव प्रस्तावित था। वहीं देखा गया कि बाकी सभी विरोधी यूनियनों ने इसे रोकने के लिए अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया, जिससे सभी कर्मचारी नाराज हैं। इसे लेकर आज आईएसपी के ब्लास्ट फर्नेस, आरएमएचपी, सिन्टर प्लांट, एसएमएस, कोक ओवन, पीबीएस, मशीन शॉप्स, मिल्स, ऑफिस, हॉस्पिटल, टाऊन समेत सभी विभागों में एक साथ प्रदर्शन किया गया। बीएमएस चुनाव कराने को लेकर प्रतिबद्ध है और चुनाव होकर रहेगा। इस चुनाव में सेल आईएसपी के कर्मियों की जीत होगी। इस मौके पर बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ के कई सदस्य जो आईएसपी के कई विभाग में कार्यरत हैं वे उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in