रानीगंज में एक निजी अस्पताल के गेट पर सुरक्षा गार्ड का शव रखकर प्रदर्शन

मृतक की पत्नी को अस्पताल में नौकरी और आर्थिक सहायता की मांग
रानीगंज में एक निजी अस्पताल के गेट पर सुरक्षा गार्ड का शव रखकर प्रदर्शन
Published on

रानीगंज : रानीगंज थाना क्षेत्र के बांसड़ा और मंगलपुर के बीच स्थित एक निजी अस्पताल के गेट पर शनिवार को एक मृत सुरक्षा गार्ड का शव रखकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। परिजनों और स्थानीय निवासियों ने मृतक कूड़ान गोप (43) के शव को अस्पताल परिसर में रखकर नारेबाजी की। बताया जाता है कि शुक्रवार को कूड़ान गोप अस्पताल के बाहर एक स्क्रैप यार्ड के पास स्थित अपने रूम में फंदे से लटका पाया गया था। आसनसोल जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन और स्थानीय ग्रामवासी शव को लेकर सीधे अस्पताल पहुंचे और गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगें थीं कि मृतक की पत्नी को अस्पताल में नौकरी दी जाए और परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मृतक ही परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। प्रदर्शनकारियों की ओर से अभिक मंडल ने कहा कि मृतक की एक पत्नी और 14 साल का बेटा है। पत्नी के लिए काम की व्यवस्था की जाए और उसे आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। अस्पताल के गेट पर शव रखकर प्रदर्शन किए जाने से अस्पताल परिसर में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान रानीगंज थाना और पंजाबी मोड़ चौकी से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। जानकारी के अनुसार, मृतक कूड़ान गोप रानीगंज के ही एगरा ग्राम पंचायत के कांकरडांगा गांव निवासी था। बताया जाता है कि गुरुवार देर रात कूड़ान गोप नाइट ड्यूटी पर था, लेकिन शुक्रवार सुबह जब अन्य सुरक्षाकर्मी उसे देखने पहुंचे तो वह अपने कक्ष के भीतर फंदे से लटका हुआ पाया गया था। सुरक्षा गार्ड की मौत का मामला आत्महत्या और हत्या के बीच उलझकर रह गया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि यह मौत संदिग्ध है और इसकी गहराई से जांच की आवश्यकता है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके। इलाके में इस घटना को लेकर तनाव बना हुआ है। शनिवार देर शाम तक प्रदर्शन जारी था और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। अंत में पुलिस के आश्वासन पर परिजन एवं ग्रामवासी शव को अस्पताल के गेट से उठाकर अपने साथ ले गए। हालांकि अब तक इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in