

कुल्टी : कुल्टी थाना क्षेत्र में गला रेतकर कर एक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने मृतक के सहकर्मी व महिला मित्र पम्मी शर्मा को गिरफ्तार किया है। नियामतपुर पुलिस ने गिरफ्तार युवती को आसनसोल कोर्ट भेजकर 10 दिन के लिये रिमांड की अपील की जहां न्यायाधीश ने उसे 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा। जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह पूर्व कुल्टी थाना क्षेत्र के सीतारामपुर इलाके में एनएच 19 से एथोड़ा रोड को जोड़ने वाली सड़क के किनारे गला रेतकर एक युवक की हत्या कर दी गयी थी। मृतक की पहचान जामुड़िया के निंघा निवासी देवज्योति सिंह के रूप में हुई थी। इस घटना के बाद मृतक के पिता दिलीप सिंह ने यह आरोप लगाया कि उसका बेटा देवज्योति सिंह एक जमीन कारोबारी के यहां काम करता था। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी कि मंगलदीप नामक कंपनी में उसके बेटे के साथ पुरुलिया जिला के पारबलिया निवासी पम्मी शर्मा नामक एक युवती भी काम करती थी। मृतक एवं पम्मी के बीच घनिष्ठ संबंध था। मृतक के पिता ने उक्त युवती एवं उसके रिश्तेदारों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया। मृतक के पिता दिलीप सिंह ने इस घटना को लेकर नियामतपुर पुलिस में लिखित मामला दर्ज कराया। हालांकि इस मामले में किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं होने के कारण जांच अधिकारी को छानबीन करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। नियामतपुर पुलिस ने बीते एक सप्ताह तक इस हत्याकांड को लेकर विभिन्न इलाकों में लगातार छापामारी अभियान चलाया लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। बाद में पुलिस ने मृतक एवं उसके सहकर्मी युवती के साथ संबंध को लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने इस दिशा में मृतक की सहकर्मी युवती व पारबलिया निवासी पम्मी शर्मा को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया। पुलिस की पूछताछ में पम्मी शर्मा नामक युवती के बयान में कई जगह विरोधाभास पाये गये। इसके अलावा पम्मी का बयान बदलता देखा गया। इसे लेकर पुलिस ने पम्मी शर्मा नामक युवती को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार युवती को आसनसोल कोर्ट भेज दिया। इस सबंध में पुलिस ने बताया कि पम्मी शर्मा से पूछताछ करने को लेकर कोर्ट से 10 दिन की रिमांड की मांग की गई थी जहां उसे 7 दिनों की रिमांड पर भेजा गया।
घटना को लेकर उठ रहे कई सवाल
कुल्टी क्षेत्र में ही इस हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया गया जबकि मृतक का घर जामुड़िया में तथा उसकी महिला मित्र तथा सहकर्मी का घर पुरुलिया जिले के पारबेलिया में है। नियामतपुर पुलिस हत्याकांड की इस गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है। इस घटना को लेकर पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच आरंभ किया है। पुलिस के समक्ष यह इस घटना की जांच करने में कई सवाल उठ रहे हैं। मृतक तथा उसकी सहकर्मी आसनसोल के निजी कंपनी में काम कर रहे थे। फिर क्या कारण था कि कुल्टी क्षेत्र में इस हत्याकांड को अंजाम देना पड़ा। सवाल यह भी उठ रहा है कि मृतक तथा पम्मी में सिर्फ घनिष्ठता थी या मामला कुछ और था। पुलिस अपनी तरीके से जांच कर रही है।