

रानीगंज : रानीगंज लायंस आरएलजेडीएम चनानी डीएवी पब्लिक स्कूल द्वारा एक पहल, दिवाली और महर्षि दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि के अवसर पर ‘महर्षि दयानंद निर्माण दिवस’ शनिवार को मनाया गया। इस अवसर पर रानीगंज डीएवी स्कूल की छात्र परिषद टीम ने वंचित लोगों में खुशी फैलाने और सहायता प्रदान करने के लक्ष्य के साथ एक नेक और सराहनीय पहल की है। डीएवी स्कूल के छात्र परिषद के सदस्यों ने कक्षा 1 से 12वीं कक्षा के छात्रों से अनाज, कपड़े, मिठाई, स्टेशनरी और जरूरत की सामग्री जैसे दान इकट्ठा करने के लिए एक सप्ताह का लंबा प्रयास किया। छात्र दान अभियान को सफल बनाने के लिए पूरे दिल से आगे आए। विद्यालय की प्राचार्या मंदिरा दे, शिक्षकों और छात्र परिषद सदस्यों वाली स्कूल टीम इस दिन ‘अंडाल परिवार सोशल वेलफेयर सोसाइटी’ अंडाल में ग्राम ‘बास्का’ के अंतर्गत कॉलोनी क्षेत्र में दीवाली से पहले का दौरा किया और उन लोगों के बीच दीवाली उपहार के रूप में दान वितरित किए, जिससे वहां के लोगों के बीच उनके चेहरों में खुशियां लाई। उनके साथ कुछ पल व्यतीत किया। डीएवी छात्र परिषद के छात्रों ने बताया कि स्कूल की प्राचार्या मंदिरा दे से हमलोगों ने सामाजिक जिम्मेदारी को अभी से अपनाने की प्रेरणा ली है। स्कूल की प्राचार्या ने कहा कि दिवाली का असली उजाला तभी है, जब हर चेहरे पर मुस्कान हो। उन्होंने छात्रों की इस प्रयास की सराहना की और उन्हें समाज के प्रति संवेदनशील बने रहने का संदेश दिया।