डीजे पर छात्रों के साथ शिक्षकों को डांस करना पड़ गया महंगा

डीजे पर छात्रों के साथ शिक्षकों को डांस करना पड़ गया महंगा

सिटी सेंटर फांड़ी ने डीजे जब्त करने के साथ दो लोगों को लिया हिरासत में
Published on

दुर्गापुर : दुर्गापुर सिटी सेंटर में सोमवार की शाम एक अजीब और चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला। मेडिकल प्रवेश परीक्षा एनआईआईटी में सफल छात्रों की उपलब्धि का जश्न मनाने के नाम पर एक निजी कोचिंग संस्थान ने छात्रों को लेकर सड़क पर ऐसा हंगामा मचाया कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। शहर के मुख्य वाणिज्यिक क्षेत्र सिटी सेंटर के व्यस्त मार्ग पर तेज आवाज में डीजे बजाया गया और उसी पर छात्र-छात्राएं नाचते नजर आए। उनके साथ कोचिंग संस्थान के कुछ स्टाफ भी इस जश्न में शामिल हुए थे। यह सब खुलेआम होने से यातायात प्रभावित हुआ और स्थानीय लोगों में रोष उत्पन्न हो गया।

शहरवासियों और शिक्षक समुदाय में उभरा आक्रोश

इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने कहा कि शिक्षा के नाम पर सड़कछाप संस्कृति को बढ़ावा देना चिंता का विषय है। पढ़ाई और सफलता के नाम पर सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार का प्रदर्शन युवाओं को गलत संदेश दे सकता है। वहीं शिक्षक समुदाय ने भी इस पर विरोध जताते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों को अनुशासन और मर्यादा सिखानी चाहिए। सड़क पर भौंडे तरीके से जश्न मनाना उचित नहीं है।

पुलिस ने की कार्रवाई, हुआ तीखा विवाद

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर सिटी सेंटर फांड़ी के आईसी सुदीप विश्वास खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल डीजे बंद करने का निर्देश दिया। हालांकि पुलिस के वहां से हटते ही फिर से डीजे बजाया गया जिससे मामला और गंभीर हो गया। इस दौरान पुलिस जब डीजे ऑपरेटर और वाहन ड्राइवर को हिरासत में लेने गई तो कोचिंग संस्थान के अधिकारियों ने पुलिस से बहस शुरू कर दी और एक तरह से टकराव की स्थिति बन गई। इसके बाद पुलिस ने डीजे वाहन और ऑपरेटर को कब्जे में ले लिया तथा कोचिंग संस्थान के जिम्मेदार अधिकारियों को थाने में पेश होने का निर्देश दिया।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in