दामोदर वी केयर ग्रुप ऑफ फाउंडेशन ने 22 विद्यार्थियों को किया सम्मानित

सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की दी गई बधाई
दामोदर वी केयर ग्रुप ऑफ फाउंडेशन ने 22 विद्यार्थियों को किया सम्मानित
Published on

बर्नपुर : दामोदर वी केयर ग्रुप ऑफ फाउंडेशन द्वारा दामोदर स्थित कार्यालय में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दें कि माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक में पास हुए विद्यार्थियों को कार्यक्रम के तहत सम्मान किया गया। दामोदर वी केयर ग्रुप ऑफ फाउंडेशन द्वारा कुल 22 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट, मोमेंटो, पाठ्य सामग्री एवं स्वामी विवेकानंद की पुस्तक दी गई। मौके पर दामोदर वी केयर ग्रुप ऑफ फाउंडेशन के सचिव मिलन कर्मकार ने बताया कि माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक में पास हुए विद्यार्थियों को उत्साह बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है एवं सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अनूप माजी, आसनसोल गर्ल्स कॉलेज के को-ऑर्डिनेटर डॉ. बीरू रजक, रांगापाड़ा एसबीआई के ब्रांच मैनेजर अतनू मंडल एवं संस्था की तरफ से पन्ना गोस्वामी, उज्जल कर एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in