99 लाख रुपये की लागत से दक्षिणखंड-मधुसूदनपुर कोलियरी सड़क का होगा निर्माण 

जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने किया शिलान्यास   
99 लाख रुपये की लागत से दक्षिणखंड-मधुसूदनपुर कोलियरी सड़क का होगा निर्माण 
Published on

अंडाल : अंडाल ब्लॉक अंतर्गत दक्षिणखंड-मधुसूदनपुर 5 /6 कोलियरी तक सड़क का निर्माण होने जा रहा है। शनिवार को पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी एवं उपाध्यक्ष विष्णुदेव नोनियां ने संयुक्त रूप से निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जिला परिषद द्वारा प्रदत्त फंड से इस सड़क का निर्माण होने जा रहा है। वर्षों से जर्जर हाल में पड़े सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से इलाके वासियों में खुशी का माहौल व्याप्त है। विष्णुदेव नोनियां ने कहा कि दक्षिणखंड मोड़ से मधुसूदनपुर 5 /6 कोलियरी तक सड़क दशकों से उपेक्षित है। इस सड़क का निर्माण ब्रिटिश काल में हुआ था। कोयला उद्योग के राष्ट्रीयकरण के बाद इस सड़क के रखरखाव का जिम्मा कोलियरी प्रबंधन का था, लेकिन मधुसूदनपुर कोलियरी प्रबंधन ने इस सड़क के प्रति दयादृष्टि नहीं दिखायी। करीब 2 दशक पहले मधुसूदनपुर 5 /6 नंबर कोलियरी बंद होने के बाद से तो सड़क का हाल और खराब हो गया है। इस सड़क से बड़ी संख्या में लोग गुजरते हैं। दक्षिणखंड मोड़ पर यह सड़क अंडाल-उखड़ा मुख्य मार्ग से जुड़ती है। इस सड़क से गुजरने वाले लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अनुप्रेरणा से जिला परिषद ने उक्त सड़क का निर्माण करने का निर्णय लिया। दक्षिणखंड ग्राम पंचायत प्रधान अनंत घोष ने करीब एक किलोमीटर लम्बी इस सड़क का निर्माण होने जा रहा है। करीब 99 लाख रुपये की लागत से यह बनकर तैयार होगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in