

बांकुड़ा : बांकुड़ा के इंदास ब्लॉक के दिवाकरबाटी गांव निवासी सुधांशु दास साइबर ठगी के शिकार हुए हैं। साइबर ठगों ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए उनके 3 लाख 88 हजार रुपये बैंक खाते से उड़ा लिये। सरकारी कर्मचारी सुधांशु दास ने खोए हुए रुपये वापस पाने की उम्मीद में पुलिस और साइबर धोखाधड़ी विभाग से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई है। सुधांशु दास ने बताया कि 15 मई को उनका मोबाइल फोन खो गया था। फोन खोने के कुछ ही घंटों के भीतर सुधांशु दास ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और उसी नंबर का सिम कार्ड निकाल लिया। शुक्रवार को उनके फोन पर एक मैसेज आने पर संदेह पैदा हुआ। वह तुरंत सरकारी बैंक की स्थानीय शाखा में गये। पासबुक अपडेट करने पर उन्होंने देखा कि 15 मई से 19 मई के बीच ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए 3 लाख 88 हजार रुपये निकाल लिए गए और उनके खाते में 150 रुपये से भी कम की राशि बची है। इसके बाद वे इंदास पुलिस स्टेशन पहुंचे, वहां लिखित शिकायत दर्ज कराने के अलावा उन्होंने केंद्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई।