

आसनसोल : साइबर अपराधी लगातार साइबर धोखाधड़ी की नई कहानियां बनाकर जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। इस बार साइबर अपराधियों द्वारा टाटा कंपनी के प्रतिष्ठित ब्रांड जूडियो की फ्रेंचाईजी दिलाने के नाम पर ठगी किये जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार रानीगज निवासी शुभेंदु सेठ ने सोशल मीडिया ब्राउज करते समय मिले एक ऑनलाइन लिंक के माध्यम से जूडियो फ्रैंचाइजी के लिए आवेदन किया था। उनके आवेदन करने के तुरंत बाद उन्हें ई-मेल प्राप्त होने लगे, जो कंपनी से एक आधिकारिक मेल जैसा लग रहा था। 3 अप्रैल, 2025 को उन्हें पहला ई-मेल मिला जिसमें एक व्यावसायिक प्रस्ताव, उत्पाद विवरण और एक फ्रेंचाइजी पंजीकरण फॉर्म था। उन्होंने विधिवत फॉर्म भरा और निर्देशानुसार इसे जमा कर दिया। 17.04.2025 को उनके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को कंपनी का प्रमुख बताया, तब से वे ई-मेल, व्हाट्सएप मैसेज और फोन कॉल के माध्यम से इस तथाकथित जूडियो टीम के साथ नियमित संपर्क में जुड़े रहे। संपर्क का मुख्य बिंदु एक व्यक्ति है जिसने खुद को संदीप जैन के रूप में पहचान बतायी थी। उनके निर्देशों का पालन करते हुए शुभेंदु सेठ ने कुल 21,50,500 रुपये का भुगतान किया। सभी ट्रांजेक्शन एक्सिस बैंक के माध्यम से हुए थे। इस दौरान साइबर अपराधियों द्वारा की जा रही बातचीत से उन्हें कुछ संदेह हुआ। इसके बाद उन्होंने जूडियो के आधिकारिक ई-मेल आईडी का पता लगाया और उन्हें पूर्ण विवरण भेजा। 2 मई को जूडियो से बताया गया कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है।