7.50 लाख का लालच देकर साइबर अपराधियों ने ठग लिये 58 लाख

इस घटना में अभियुक्त महिला गिरफ्तार, पुलिस ने लिया रिमांड पर
7.50 लाख का लालच देकर साइबर अपराधियों ने ठग लिये 58 लाख
Published on

आसनसोल : कुछ महीनों पहले जामुड़िया थाना अंतर्गत चिचुरिया इलाके के एक व्यक्ति से पॉलिसी के नाम पर 58 लाख 65 हजार 156 रुपये की ठगी की गई थी। इस मामले में अपनी छानबीन जारी रखते हुए, जामुड़िया थाना पुलिस ने एक महिला अभियुक्त रिया घोष को गिरफ्तार किया है। बुधवार को उसे आसनसोल जिला अदालत के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। मामले के जांच अधिकारी ने विशेष छानबीन करने का हवाला देते हुए उसे पुलिस रिमांड पर लेने की अपील अदालत से की। अदालत ने अभियुक्त की जमानत अर्जी रद्द कर उसे 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

कैसा घटी पूरी घटना

बताया जाता है कि सितंबर 2019 में शिकायतकर्ता ने पीएनबी मेटलाइफ की एक पॉलिसी ली थी, जिसमें उन्होंने तीन साल तक सालाना 43 हजार 600 रुपये जमा किए थे। सितंबर 2021 में शिकायतकर्ता ने यह पॉलिसी बंद कर दी थी। वहीं, सितंबर 2023 में एक अज्ञात महिला ने शिकायतकर्ता से संपर्क किया और पॉलिसी बंद करने का कारण पूछा। उस महिला ने यह भी बताया कि अगर वह कुछ निश्चित राशि का भुगतान करते हैं, तो शिकायतकर्ता पॉलिसी बांड के साढ़े सात लाख रुपये वापस पा सकते हैं। उस महिला ने शिकायतकर्ता को अपने वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क भी कराया। राजीव नाम के उस व्यक्ति ने खुद को पीएनबी मेटलाइफ का प्रतिनिधि बताया और कहा कि वह शिकायतकर्ता की फाइल देख रहा है तथा उनके पैसे वापस दिलाने में मदद करेगा। उसने शिकायतकर्ता से पहले 600 रुपये और फिर अगले चरण में 3 हजार 300 रुपये फाइल प्रोसेसिंग फीस जमा करने के लिए कहा। शिकायतकर्ता ने उसकी बातों में आकर ऑनलाइन उक्त रकम जमा कर दी। इसके बाद, उसने जीएसटी, डीडी शुल्क आदि दिखाकर और भी पैसे मांगने शुरू कर दिए। शिकायतकर्ता ने उस पर भरोसा करके अपने दोनों बैंक खातों के माध्यम से कुल 58,65,156 रुपये का भुगतान कर दिया। हालांकि, बाद में शिकायतकर्ता को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। शिकायतकर्ता ने राजीव नाम के उस व्यक्ति से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसके सभी फोन नंबर बंद थे. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in