महिलाओं में खेल को बढ़ावा देने को लेकर क्रिकेट मैच का आयोजन

खेल में शामिल विजेता एवं उपविजेता टीम की खिलाड़ी
खेल में शामिल विजेता एवं उपविजेता टीम की खिलाड़ी
Published on

आसनसोल : शहर के दक्षिण धादका स्थित एनसी लाहिड़ी विद्यामंदिर के मैदान में शनिवार महिलाओं में खेल को बढ़ावा देने को लेकर क्रिकेटर सुष्मिता दास के नेतृत्व में महिला क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। शांति देवी क्रिकेट अकादमी और माही क्रिकेट अकादमी के बीच क्रिकेट खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए माही अकादमी ने 10 ओवर में ऑलआउट होकर केवल 59 रन ही बनाया जबकि शांति देवी क्रिकेट अकादमी ने 5 ओवर 4 गेंद में लक्ष्य प्राप्त कर जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच माही अकादमी की आनंदी प्रकाश तथा सर्वाधिक विकेट दो ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट लेने वाली खिलाड़ी मीनांक्षी कोरे तथा बेहतर विकेट कीपर का पुरस्कार प्रतिभा यादव को दिया गया। सुष्मिता दास ने कहा कि महिलाएं भी खेल में देश के लिए पदक तथा ट्राफी जीत सकती हैं। मौके पर कोच दीपू प्रसाद सहित अन्य कई सदस्य व व्यापक संख्या में महिला क्रिकेटर उपस्थित थीं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in