

आसनसोल : वामपंथी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों, महंगाई, श्रम सुधारों और निजीकरण के खिलाफ आसनसोल बीएनार मोड़ के पास सड़क पर उतरकर सफल भारत बंद का आह्वान किया। इसके बाद वामपंथी नेताओं द्वारा बस और वाहन को जाने से रोका गया, जिस वजह से पूरा जाम लग गया था। इसी दौरान आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया और वामपंथी कार्यकर्ताओं में गरमागरम बहस हुई। वहीं आईएनटीटीयूसी के कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतरे और उन्होंने बंद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर वामपंथी नेता पार्थों मुखर्जी ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर जुलूस निकालकर भारत बंद का आह्वान किया जा रहा है। उन विषयों के प्रति पूरा समर्थन है लेकिन टीएमसी द्वारा अपने गुंडों को मैदान में उतारा गया है और पुलिस भी टीएमसी के उन गुंडों का समर्थन कर रही है। इससे साफ पता चल रहा है कि ये लोग आपस में मिले हुए हैं। वहीं श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया ने कहा कि 34 साल तक वामपंथियों ने इस राज्य में कोई काम नहीं किया, लेकिन आज जब ममता बनर्जी के नेतृत्व में यहां एक सफल सरकार चल रही है, तो वामपंथी एक बार फिर यहां अशांति फैलाना चाहते हैं, जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज बंद पूरी तरह से विफल है। लोग सड़कों पर निकले हैं, बस और ट्रेन चल रही है, दुकानें भी खुली रहीं।