बीपीपी एवं बीओडी प्लांट की स्थापना हेतु अनुंबध पर हस्ताक्षर

बीओडी प्लांट की क्षमता 122 घन मीटर प्रति घंटा होगी
बीपीपी एवं बीओडी प्लांट की स्थापना हेतु अनुंबध पर हस्ताक्षर
Published on

बर्नपुर : सेल आईएसपी ने बाय-प्रोडक्ट प्लांट (बीपीपी) तथा बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड प्लांट (बीओडी) की स्थापना हेतु अनुबंध पर हस्ताक्षर किया गया है। गौरतलब है कि 4.08 एमटीपीए विस्तार कार्यक्रम के तहत एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए कोक ओवेन बैटरी सीओबी #13 एवं #14 के लिए बाय-प्रोडक्ट प्लांट तथा बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड प्लांट की स्थापना हेतु अनुबंध पर हस्ताक्षर हुआ है। यह अनुबंध 962.01 करोड़ की अनुमानित लागत पर डीएमटी एवं लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के कंसोर्टियम को प्रदान किया गया है। प्रस्तावित बाय-प्रोडक्ट प्लांट की गैस हैंडलिंग क्षमता 1,40,000 एनएम क्यू प्रति घंटा है, जबकि बीओडी प्लांट की क्षमता 122 घन मीटर प्रति घंटा होगी। संयंत्र में संयुक्त H₂S एवं NH₃ स्क्रबर, बहु-स्तरीय क्लॉस सल्फर रिकवरी प्रक्रिया तथा उन्नत बीओडी ट्रीटमेंट सुविधा जैसी अत्याधुनिक तकनीकों को शामिल किया गया है। ये सुविधायें अधिकतम उप-उत्पाद रिकवरी सुनिश्चित करने के साथ-साथ पर्यावरणीय एवं वैधानिक मानकों का कड़ाई से पालन करेंगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in