

बर्नपुर : कांग्रेस की तरफ से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी ट्रैफिक मुख्यालय को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से डीसी ट्रैफिक को कई मुद्दों से अवगत कराया गया। मौके पर उपस्थित प्रसेनजीत पुईतुंडी ने कहा कि आसनसोल के बाहर दो बड़े बस स्टैंड बनाए गए हैं लेकिन वहां से वोल्वो बस का परिचालन नहीं करके चेलीडंगाल मोड़ से वोल्वो बस का परिचालन किया जा रहा है, इसे बंद किया जाये। इसे लेकर शहर में जाम की समस्या उत्पन्न होती है। उन्होंने यह भी कहा कि दिन में रैक लोडिंग और डंपर का परिचालन बंद होना चाहिए, कारण दिन के समय स्कूल के बच्चों का आवगमन होता है। उनकी मुख्य मांग है कि दिन के समय रैक लोडिंग और डंपर के परिचालन को बंद किया जाये। उन्होंने कहा कि स्कूल खुलने वाले हैं, अगर इस वजह से किसी बच्चे को चोट पहुंची तो पूरे शहर में अशांति फैल जाएगी। वहीं जुबली मोड़ से स्कोब गेट तक सड़कों को खोदने से हालत खराब हो गई है, इस पर ध्यान दिया जाये। साथ ही क्रांगेस नेताओं ने कहा कि हाटन रोड, बराकर बाजार एवं रानीगंज बाजार में लगने वाला जाम की ओर ध्यान देने की जरूरत है जो शहर की सबसे बड़ी समस्या है। साथ ही उन्होंने बताया कि डीसी ट्रैफिक ने आश्वासन दिया है कि इन सब मुद्दों पर ध्यान दिया गया है और इसे लेकर ऊपर तक पत्र भेजा जा चुका है। इस मौके पर कांग्रेस नेता प्रसेनजीत पुईतुंडी, शाहआलम खान, एसएम मुस्तफा सहित कांग्रेस के अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।