विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने की ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने की ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक
Published on

कुल्टी : विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में कुल्टी कारखाना समीप आईएनटीयूसी कार्यालय में ब्लॉक स्तर पर नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक की गई जिसमें कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के बराकर, कुल्टी, नियामतपुर, साकतोड़िया, धेमोमेन, चिनाकुड़ी इलाके से काफी संख्या में संगठन के नेताओं एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। लगभग दो घंटे तक चली इस बैठक में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर भड़ास निकाली। इस बैठक में आईएनटीयूसी नेता बाबू बनर्जी ने कहा कि कुल्टी में सेल ग्रोथ वर्क्स की ओर से जलापूर्ति की समस्या एवं सड़कों के निर्माण को लेकर अभी तक पार्टी की ओर से कोई आंदोलन नहीं किया गया। कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाके में स्थानीय समस्यायों को लेकर संगठन की ओर से आंदोलन नहीं करना कार्यकर्ताओं के मनोबल को गिराता है। उन्होंने पार्टी नेतृव से स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु आंदोलन शुरू करने की मांग की। विभिन्न इलाके से आये हुये कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने इलाके की समस्यायों के बारे में जानकारी दी। वहीं इस बैठक में शामिल संगठन के जिलाध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती ने कहा कि आपसी मतभेद भुलाकर पार्टी को मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड की समस्या को लेकर आवाज बुलंद करनी होगी। देवेश चक्रवर्ती ने कहा कि कुल्टी में जलापूर्ति की समस्या एवं कुल्टी स्टेशन से थाना मोड़ तक सड़क का पुनः निर्माण को लेकर सेल ग्रोथ वर्क्स कुल्टी प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन करना होगा। उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार विकास के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाने का काम करती है जिसका जवाब कुल्टी की जनता अवश्य देगी। तृणमूल कांग्रेस शासन में सत्ताधारी दल के नेता एवं कार्यकर्ता खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। सभी योजना के लाभार्थियों से पैसे लेने का आरोप लगाया। वहीं पार्टी के जिला उपाध्यक्ष चंडी चटर्जी ने कहा कि बंगाल में महिला मुख्यमंत्री शासनकाल में लगातार महिलाओं से दुष्कर्म की घटना हो रही है। इस राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की ओर से जनसंपर्क अभियान चलाकर केंद्र एवं राज्य सरकार की पोल खोली जायेगी। उन्होंने कहा कि संगठन के पुराने कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को पुनः सम्मान के साथ संगठन से जोड़ने का काम करना होगा। वहीं कहा कि आने वाले दिनों में कुल्टी में कांग्रेस पार्टी की ओर से कर्मी सभा के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर कांग्रेस नेता हाराधन मंड़ल, पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष सुकान्त दास, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष इम्तियाज खान, नब बाउरी एवं धेमोमेन कोलियरी से आईएनटीयूसी के युवा नेता विनोद सिंह सहित काफी संख्या में संगठन के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in