भाजपा नेता के खिलाफ कांग्रेस ने पुलिस में की शिकायत, एफआईआर दर्ज करने की मांग

कार्रवाई करने की मांग
थाना के सामने प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता
थाना के सामने प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता
Published on

आसनसोल : कांग्रेस द्वारा आसनसोल साउथ थाना में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री एवं भाजपा नेता कुंवर विजय शाह के खिलाफ कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर किये गये अपमानजनक टिप्पणी को केंद्र कर एफआईआर दर्ज कर प्रदर्शन किया गया। गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं में मध्य प्रदेश के मंत्री और भाजपा विधायक कुंवर विजय शाह के खिलाफ रोष व्याप्त है। उनका आरोप है कि भारतीय सेना की सम्मानित अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ शुक्रवार को प्रदर्शन कर पुतला जलाया गया। मौके पर आसनसोल दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष शाहआलम खान, आसनसोल उत्तर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष एसएम मुस्तफा एवं वेस्ट बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रसेनजीत पुइतंडी ने कहा कि भाजपा नेता विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर भारतीय सेना की एकता, धर्मनिरपेक्षता और सर्वोच्च सम्मान पर सवाल उठाया गया है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा का काम ही है लोगों के बीच में झगड़ा लगाना और देश के शांत माहौल को खराब करना। इस मौके पर आसनसोल दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष शाहआलम खान, आसनसोल उत्तर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष एसएम मुस्तफा एवं वेस्ट बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रसेनजीत पुइतंडी , राजेश दत्त, राहुल रंजन, गुड्डू बर्मन, वाजिद हुसैन, हाजी मुमताज, साहेब अंसारी, अरूप मुखर्जी, सौम्यदीप्त रॉय एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in