

आसनसोल : आसनसोल जीटी रोड स्थित महाबीर स्थान मंदिर में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में भंडारा एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि मकर संक्रांति के अवसर पर लोग सुबह से ही मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपने जीवन के लिए शुभकामनाएं मांगते दिखे। साथ ही मंदिर में पूजा के बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया, जहां करीब 2 हजार से ज्यादा लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर महाबीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि आत्मा के कारक सूर्य देव के धनु राशि से निकलकर मकर राशि में गोचर करने की तिथि पर मकर संक्रांति मनाई जाती है। यह पर्व पूर्णतः आत्मा के कारक सूर्य देव को समर्पित होता है। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में यहां भंडारा आपसी सहयोग से आयोजित किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक एकता को बढ़ावा देना और पर्व को सामूहिक रूप से मनाना है। साथ ही बताया की 50 ब्राह्मणों को महाबीर पंचांग एवं पाण्डेश्वर से आये 10 ब्राह्मणों को कंबल दिया गया। आगे बताया कि करीब 200 जरुरतमंदों को कंबल प्रदान किया गया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, आकाश मुखर्जी, रक्तदान आंदोलन के नेता -प्रणेता प्रबीर धर, नथमल शर्मा, सियाराम अग्रवाल, सत्यनारायण दारूका, आनंद पारीक, मुकेश शर्मा, रोनक जालान, सौरव गरिवान, मनीष भगत, अभिषेक बर्मन सहित अन्य लोग मौजूद थे।