

अंडाल : कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक (बिजनेस डेवलपमेंट) देवाशीष नंदा ने ईसीएल के झांझरा क्षेत्र का दौरा किया। उनके साथ रिंकी नंदा, सीआईएल के कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट मामले एवं बीडी) चिरंजीत पात्रा, महाप्रबंधक (बीडी) डॉ. पीयूष कुमार उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथियों का ईसीएल के निदेशक (तकनीकी) संचालन नीलाद्री रॉय, झांझरा क्षेत्र के महाप्रबंधक आरसी महापात्रा और शताक्षी महिला मंडल, झांझरा शाखा की अध्यक्ष शुभश्री महापात्रा ने स्वागत किया। दौरे की शुरुआत में झांझरा प्रोजेक्ट पर एक व्यापक पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के साथ हुई, जिसे झांझरा क्षेत्र की सहायक प्रबंधक (खनन) ऐश्वर्या सरकार ने प्रस्तुत किया। प्रेजेंटेशन में परियोजना की परिचालन शक्तियों, उपलब्धियों और भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने (देवाशीष नंदा) पूरी टीम के साथ झांझरा प्रोजेक्ट के एमआईसी माइंस का निरीक्षण कर राष्ट्र की ऊर्जा आकांक्षाओं की पूर्ति में झांझरा क्षेत्र के अधिकारियों, कामगारों के योगदान की सराहना करते हुए कोयला उत्पादन को बढ़ाने एवं व्यवसाय विविधीकरण पर बहुमूल्य विचार रखे जिससे कोल इंडिया सतत विकास के पथ पर अग्रसर रहे।