

बर्नपुर : सोमवार की हुई भंयकर बारिश से बहुत से वार्डों में जल जमाव देखने को मिला, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं आसनसोल नगर निगम के 80 नं वार्ड स्थित नेताजी रोड इलाके में भारी बारिश से पूरा नाला गंदगी से भर गया, जिससे पानी ओवरफ्लो होकर इलाके में फैल गया। इसके बाद इसकी सूचना पार्षद को दी गई। पार्षद राकेश शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुये मंगलवार सुबह कर्मचारियों को लगाकर नाला सफाई अभियान चलाया। मौके पर मौजूद पार्षद राकेश शर्मा ने बताया कि वार्ड 80 में 4 हाई ड्रेन हैं और सभी ड्रेनों को स्थानीय लोगों द्वारा ढलाई करा दिया गया है, जिससे सफाई कराने में काफी दिक्कत होती है। साथ ही उन्होंने बताया कि नाला की सफाई कराने में करीब 2000 बोतलें नाले से निकलीं होंगी एवं कचरे की भरमार नाले से निकाली गई पर कड़ी मेहनत एवं लगन से पूरे नाले की सफाई करायी गयी।