सीटू ने विभिन्न मांगों को लेकर सभा कर किया प्रदर्शन

सभा कर निम्न मांगें रखी गईं
सीटू ने विभिन्न मांगों को लेकर सभा कर किया प्रदर्शन
Published on

बर्नपुर : सेल आईएसपी बर्नपुर के श्रमिक संगठन एबीके मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन (सीटू) द्वारा बर्नपुर के टनल गेट पर सभा कर प्रदर्शन किया गया। गौरतलब है कि एबीके मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन (सीटू) के झंडे तले अपने सहकर्मियों की कुछ मांगों को प्रबंधन तक पहुंचाने के लिए के लिए प्रदर्शन किया गया। प्रदशर्नकारियों ने बताया कि उनकी मांगें अभी भी लंबित उनके एनजेसीएस से संबंधित हैं और कुछ मांगें सेल-आईएसपी के कारखाने, बर्नपुर अस्पताल, और बर्नपुर टाउन सर्विस व स्कूल से संबंधित हैं। टनल गेट पर सभा के दौरान यूनियन की ओर से सेल-आईएसपी के ईडी (मानव संसाधन) और डीआईसी को एक ज्ञापन सौंपा गया।

सभा कर निम्न मांगें रखी गईं

सीटू द्वारा मांगें रखी गईं कि शीघ्र एनजेसीएस समझौते को अंतिम रूप देना और 39 महीने का बकाया भुगतान करना होगा। एचआरए, कठिन इलाका अलाउंस, माइनिंग अलाउंस सहित अन्य विभिन्न भत्तों का संशोधन, सभी श्रमिक-विरोधी श्रम संहिताओं (लेबर कोड) को वापस लेना होगा। ग्रेच्युटी की सीलिंग के लिए एकतरफा जारी किए गए सर्कुलर को वापस लेना तथा साथ ही सभी यूनिटों में स्थायी श्रमिकों की भर्ती करनी होगी। वहीं बर्नपुर अस्पताल में पैथोलॉजी विभाग का ठीक से संचालन किया जाना चाहिए। जनरल मेडिसिन विभाग में विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या बढ़ाना और दवाओं की गुणवत्ता में सुधार किया जाना चाहिए और विशेष रूप से उनकी गुणवत्ता की जांच की जानी चाहिए।

इनकी रही उपस्थिति

यूनियन के अध्यक्ष और सीटू के जिला नेता कॉमरेड पार्थ मुखर्जी, उपाध्यक्ष सत्य नारायण चटर्जी, एबीके मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन (सीटू) के महासचिव सौरेन चटर्जी, यूसीडब्ल्यूयू के महासचिव अशोक के ओरा और उपाध्यक्ष अमिताभ मिश्रा, प्रतीक गुप्ता, सुदीप बनर्जी, मुकुल पाल, जुपिटर विश्वास, राजीव रंजन कुमार, मिथुन मन्ना, राजदीप नाग, शेख शमीम मंडल, अशोक मंडल, नरेश राम, शिव कुमार राम, अमित भट्टाचार्य, सुरेंद्र शर्मा, नित्यगोपाल भट्टाचार्य, बाप्पा राय चौधरी आदि उपस्थति थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in