

आसनसोल : पहलगाम आतंकी हमले को लेकर ऑपरेशन सिंदूर अभियान के तहत भारतीय सैनिकों ने पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान को धूल चटायी। इसे लेकर रविवार को सिटीजन फॉर नेशनल सिक्युरिटी के बैनर तले बीएनआर मोड़ से चित्रा मोड़ तक तिरंगा रैली निकाली गई। रैली में हिंदुस्तान जिंदाबाद तथा भारतीय सेना की जय-जयकार लगायी गई। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य, पुरुलिया के भाजपा सांसद ज्योतिमय सिंह महतो, विधायक डॉ. अजय पोद्दार, भाजपा प्रदेश सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी, अरिजीत राय, पवन सिंह, अमिताभ गोराई, राम अधिकारी, बप्पा मुखर्जी सहित व्यापक संख्या में लोग तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।