अवैध कोयला डिपो पर सीआईएसएफ का छापा         

अवैध कोयला का प्रतीक फोटो
अवैध कोयला का प्रतीक फोटो
Published on

पांडवेश्वर : पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के फरीदपुर (लावदोहा) थाना अंतर्गत खाटगोरिया इलाके में अवैध कोयला डिपो संचालित किये जाने की खबर मिलते ही मंगलवार को पुलिस एवं ईसीएल सिक्योरिटी के सहयोग से सीआईएसएफ ने संयुक्त रूप से रैड किया। संयुक्त छापामारी से इलाके में सक्रिय कोयला चोरों व तस्करों में हलचल मच गई है। बताया जा रहा है कि उक्त अवैध डिपो से व्यापक पैमाने में कोयला मिला है। समाचार लिखे जाने तक छापामारी जारी थी। छापामारी के दौरान सीआईएसएफ के पांडवेश्वर, सोनपुर बाजारी और शंकरपुर कैंप के पदाधिकारी व जवान तथा ईसीएल के झांझरा क्षेत्र की सिक्योरिटी टीम मौजूद थी। ज्ञात हो कि बीते माह मधाईपुर में ईंट-भट्ठा की आड़ में चल रहे अवैध कोयला डिपो का पर्दाफाश सीआईएसएफ व सिक्योरिटी ने किया था। उस वक्त मौके से 30 टन अवैध कोयला लदे ट्रक के अलावा डिपो में करीब 44 टन कोयला जब्त किया गया था। 

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in