सीआईएसएफ ने छापामारी कर 36.6 मिट्रीक टन कोयला किया जब्त

सीआईएसएफ ने छापामारी कर 36.6 मिट्रीक टन कोयला किया जब्त
Published on

आसनसोल : गुप्त सूचना के आधार पर सीआईएसएफ ने एक अभियान चलाकर लालगंज गौरांडी आसनसोल रोड पर 36.600 मिट्रीक टन अवैध कोयला लदा एक ट्रक को जब्त किया। सीआईएसएफ ने उक्त ट्रक को जब्त कर आसनसोल उत्तर थाना पुलिस को सौंप दिया। इसके अलावा इस संबंध में थाना में एक लिखित शिकायत भी दर्ज करवायी गयी है। एएसआई/एक्सई रतन रुद्र ने आसनसोल उत्तर थाना पुलिस को दिये लिखित शिकायत में कहा है कि उनको सोमवार रात में सूचना मिली की अवैध रूप से कोयल कहीं भेजा जाने वाला है। सूचना के आधार पर संयुक्त अभियान चलाने के लिए सीआईएसएफ एमएनपी कैंप के साथ-साथ एसटीपी मुख्यालय क्यूआरटी और ईसीएल सुरक्षा की एक संयुक्त छापेमारी टीम का गठन किया गया। उक्त टीम ने लालगंज क्षेत्र के पास गौरांडी आसनसोल रोड पर अवैध कोयला से भरे एक ट्रक को पकड़, आगे की कार्रवायी के लिए उसे पुलिस को सौंप दिया। साथ ही ट्रक के मालिक एवं ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in