

बर्नपुर : गुरु गोविंद सिंह के 359वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शनिवार दोपहर गुरुद्वारा साहिब बर्नपुर में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि सिख समाज के बच्चों से गुरुवाणी, पाठ और कीर्तन से जुड़े सवाल पूछे जा रहे थे और उन्हें गुरु के इतिहास के बारे में जानकारी दी जा रही थी। मौके पर क्विज मास्टर अजीत सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा प्रंबधक कमेटी के तरफ से हर साल की तरह इस साल भी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां करीब 50 से ज्यादा बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और गुरु के इतिहास से संबंधित प्रश्न पूछे गये और इसके इतिहास से अवगत कराया गया। बच्चों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित थे।