

आसनसोल : मां घाघरबुढ़ी मंदिर परिसर में काली पहाड़ी धर्मचक्र सेवा समिति की ओर से चार दिवसीय 39वीं श्रीश्री फलाहारिणी कालिका पूजा का आयोजन मंगलवार को हुआ। इस दिन सुबह महायज्ञ की आहुति दी गई। मंगलवार की सुबह कुमारी पूजा, रात्रि में फलाहारिणी कालिका पूजा, बाउल संगीत, चंडी यज्ञ, महाप्रसाद वितरण किया गया। वहीं मौके पर गंगा आरती की तर्ज पर मां घाघरबुढ़ी की भव्य आरती की गयी। मां की आरती देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रीश्री सत्य साई सेवा दल के सदस्यों ने सेवा दी। समिति के सदस्यों के साथ पुलिस की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था थी। मंदिर के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर ट्रैफिक व्यवस्था ट्रैफिक पुलिस ने संभाला था। मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। समिति के संस्थापक सह संरक्षक राधा गोविन्द सिंह, सहायक संस्थापक हरिदास गोराई, सलाहकार श्यामलाल बोधवानी, अध्यक्ष रूपेश साव, सचिव डॉ. दीपक मुखर्जी, राधेश्याम सिंह, बिकास सिंह, मदन ठाकुर, जितेन्द्र केवट, अजय सिंह, नयन राय, मिथलेश पांडेय, राहुल सिंह, अमरदीप सिंह, राजीव कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।