चैतन्य महाप्रभु की चरण पादुका पहुंची बर्नपुर, मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

चरण पादुका आगमन के शुभ अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन
चैतन्य महाप्रभु की चरण पादुका लेकर आते भक्त
चैतन्य महाप्रभु की चरण पादुका लेकर आते भक्त
Published on

बर्नपुर : बर्नपुर बारी मैदान में भगवान श्रीकृष्ण के परम भक्त चैतन्य महाप्रभु की चरण पादुका के आगमन के शुभ अवसर पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दें कि बर्नपुर टाउन पूजा समिति की तरफ से बर्नपुर बारी मैदान में नवद्वीप के धामेश्वर महाप्रभु मंदिर से श्री चैतन्य महाप्रभु की चरण पादुका लाकर मंदिर में रखा गया, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ अमड़ पड़ी। चैतन्य महाप्रभु की चरण पादुका लाने के लिए एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था, जो बर्नपुर स्टेशन मोड़ से शुरू होकर बारी मैदान के प्रांगण में आकर समाप्त हुआ। मौके पर बर्नपुर टाउन पूजा समिति के सचिव शिव शंकर चक्रवर्ती ने बताया कि नवद्वीप से श्रीकृष्ण के परम भक्त चैतन्य महाप्रभु की चरण पादुका आने के शुभ अवसर पर दो दिन तक उदय अस्त हरिनाम संकीर्तन, पूजा - अर्चना एवं प्रसाद वितरण अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। वहीं समाज सेवी सुदेष्णा घटक ने कहा कि यह उनके लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि उन्हें श्री चैतन्य महाप्रभु की चरण पादुका के दर्शन करने का अवसर मिला। उन्होंने इसके लिए बर्नपुर टाउन पूजा समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया। मौके पर आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अनूप कुमार माजी, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद अक्षय घोष, बर्नपुर टाउन पूजा समिति के सचिव शिव शंकर चक्रवर्ती, सह सचिव सुमन गुहाठाकुरता, नवीन साधु, सोमनाथ चौधरी, शंभूनाथ सिन्हा, सुशांत पॉल, गजेंद्रनाथ तिवारी, बबलू अकूली, पुरोहित चित्तरंजन गोस्वामी, बप्पा गोस्वामी, धर्मवीर साव, बर्नपुर टाउन पूजा समिति के सदस्य सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in