10 लाख रुपये रिश्वत लेते डॉक्टर को सीबीआई ने किया रंगेहाथों गिरफ्तार

निजी मेडिकल कॉलेज के पक्ष में निरीक्षण रिपोर्ट बनाने के लिए कथित रूप से 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी
इसी घर में हुई छापेमारी
इसी घर में हुई छापेमारी
Published on
डॉ. तपन कुमार जाना
डॉ. तपन कुमार जाना

सन्मार्ग संवाददाता

बर्दवान : सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के निरीक्षक और मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग के प्रमुख डॉ. तपन कुमार जाना को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तार डॉक्टर पर आरोप है कि उन्होंने एक निजी मेडिकल कॉलेज के पक्ष में निरीक्षण रिपोर्ट तैयार करने के बदले में बड़ी रकम ली। इस घटना से पूरे बर्दवान जिले में हलचल मच गई। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की ओर से डॉ. तपन कुमार जाना ने कर्नाटक के बेलगाम क्षेत्र में एक निजी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया था। वहां उन्होंने उक्त कॉलेज के पक्ष में निरीक्षण रिपोर्ट देने के बदले में कथित तौर पर 10 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। कॉलेज प्रबंधन से रुपये लेते हुए सीबीआई ने उन्हें पकड़ लिया। बाद में शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे से रविवार सुबह तक सीबीआई के पांच सदस्यीय टीम ने बर्दवान शहर के मीठापुकुर हातिशाल इलाके में डॉ. तपन कुमार जाना के घर की तलाशी ली। डॉ. जाना को गिरफ्तार कर रविवार को कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट ले जाया गया।

क्या है पूरा मामला

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, इस मामले में सीबीआई को 24 मई को शिकायत मिली थी। शिकायत की जांच शुरू हो गई है। तपन कुमार जाना के अलावा दो अन्य के खिलाफ भी आरोप है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, डॉक्टर निजी मेडिकल कॉलेज के पक्ष में रिपोर्ट देने के एवज में 10 लाख रुपये की रिश्वत चाहते थे। इस मामले की जानकारी होते ही सीबीआई ने जाल बिछाया और डॉक्टर उसमें फंस गये। बता दें कि उक्त कॉलेज के प्रतिनिधियों से बिना किसी हिचकिचाहट के 10 लाख रुपये की रिश्वत ले ली। रुपया लेते ही सीबीआई ने अभियुक्त डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं सीबीआई की एक टीम ने डॉ. जाना के घर पर छापा मारा। यह छापेमारी डॉ. जाना के घर के अलावा उनके कार्यस्थल और दो अन्य लोगों के घरों और कार्यालयों पर की गयी। कोलकाता, बेलगाम और बर्दवान में छापे मारे गए। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, शनिवार रात से डॉ. जाना के घर पर छापेमारी के दौरान कुल 44.60 लाख रुपया नकद एवं कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं। अब तक इस भ्रष्टाचार अभियान में कुल 54.60 लाख रुपया जब्त किया जा चुका है।

डॉक्टर की पत्नी ने स्वीकारा छापेमारी की बात

शनिवार रात को जब घर पर छापेमारी हुई तो डॉ. तपन कुमार जाना की पत्नी सुष्मिता जाना घर पर ही थीं। डॉ. सुष्मिता जाना वर्तमान में आरामबाग मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने सीबीआई छापे की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि 5-6 लोगों की टीम आई थी। उनके पास घर की तलाशी के लिए दस्तावेज उनके पास थे। उन्होंने सारी रात तलाशी चलायी। सीबीआई ने क्या जब्त किया है, इस बारे में डॉ. सुष्मिता जाना ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ भी कहने से मना किया गया है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in