कर्नल सोफिया के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
कुल्टी : कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह ने अभद्र एवं अपमानजक टिप्पणी की थी जिसके खिलाफ कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस की ओर से थाना के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। बाद में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री के खिलाफ सेक्सन 196, 353, 299 एवं 132 के तहत कुल्टी थाना में शिकायत दर्ज कराई। पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष सुकांत दास ने कहा कि भारत-पाक युद्ध के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता व मध्यप्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर बेहद अपमानजनक टिप्पणी की है। ऐसे मंत्री को तत्काल बर्खास्त कर उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सुकान्त दास, बाबू बनर्जी, इम्तियाज खान, जाकिर हुसैन, नव बाउरी, बबन बाउरी एवं मो. नवाब सहित काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

