मृतकों के लिए न्याय की मांग करते आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक व अन्य
मृतकों के लिए न्याय की मांग करते आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक व अन्य

पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों के न्याय के लिए निकाला गया कैंडल मार्च

स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के पास दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए पालन किया गया एक मिनट का मौन
Published on

बर्नपुर : कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से पूरा भारत स्तब्ध और दुखी है। साथ ही बेकसूर पर्यटकों की निर्मम तरीके से हत्या किए जाने की घटना के विरोध में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं इस हमले में मरने वाले लोगों की आत्मा की शांति एवं न्याय के लिए आसनसोल साउथ टाउन टीएमवाईसी ने मौन कैंडल मार्च निकाला। बता दें कि यह मौन कैंडल मार्च बर्नपुर बस स्टैंड से शुरू होकर बारी मैदान स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर जाकर समाप्त हुआ। इस मौके पर मौजूद आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक और आसनसोल साउथ टाउन टीएमवाईसी अध्यक्ष अभिक गोस्वामी ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला दिल दहला देने वाली घटना है। इसमें मारे गए लोगों को न्याय मिलना चाहिए। इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार से न्याय की मांग की। साथ ही उन्होंने बताया कि वे मृतक के परिजनों के साथ खड़े हैं। इस मौके पर बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, डॉ. देवाशीष सरकार, पार्षद अक्षय घोष, मोहम्मद हसरत उल्लाह, राकेश शर्मा, गुरमित सिंह, सीमा मंडल, तृणमूल यूथ कांग्रेस के देव गुरु चक्रवर्ती, नीतेश राम, करण नायक, कुंदन झा, बिष्णु दास, श्रवण यादव व काफी संख्या में तृणमूल यूथ कांग्रेस के सदस्य उपस्थित थे।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in