

आसनसोल : आसनसोल जुबली मोड़ पर ध्वनि प्रदूषण और ट्रैफिक अव्यवस्था को रोकने के लिए गुरुवार को आसनसोल नॉर्थ थाना ट्रैफिक गार्ड पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ अभियान चलाया। गौरतलब है कि ट्रैफिक पुलिस ने जुबली मोड़ पर सुबह से तैनात होकर मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक के खिलाफ अभियान चलाते हुये कई बाइकों को रोककर जांच की। मौके पर ट्रैफिक अधिकारी ने बताया कि मॉडिफाइड साइलेंसर पूरी तरह अवैध है, इससे न केवल ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी कई गुना बढ़ जाती है और यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। इस अभियान के तहत कई युवकों की बाइक मौके पर ही जब्त की गईं, जबकि दर्जनों चालान काटे गए।