बुटीक साड़ियों के कलेक्शन के लिए अब जाना नहीं पड़ेगा कोलकाता - अभिनेत्री श्रावंती

शिल्पा सरकार डिजाइनर बुटीक शोरुम का उदघाटन करती अभिनेत्री श्रावंती
शिल्पा सरकार डिजाइनर बुटीक शोरुम का उदघाटन करती अभिनेत्री श्रावंती
Published on

आसनसोल : विवेकानंद सारणी (सेनरेले रोड) स्थित शिल्पा सरकार डिजाइनर बुटीक शोरूम का उद्घाटन बुधवार शाम बांग्ला फिल्म की अभिनेत्री श्रावंती ने फीटा काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर सचिन राय, उनकी पत्नी मीता राय, पुत्र गौरव राय, पुत्र वधु शिल्पा सरकार सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। पत्रकारों को संबोधित करते श्रावंती ने कहा कि शिल्पा सरकार डिजाइनर बुटीक में साड़ियों की जो कलेक्शन है, उसे देखकर वह बहुत खुश हैं। इस तरह के कलेक्शन कोलकाता में देखे जाते हैं। वहीं कहा कि आसनसोल में उन्होंने जो कलेक्शन करवाया है, वह बहुत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि आसनसोल ही नहीं बल्कि आसपास के इलाके के लोग भी इस अवसर का फायदा उठाएंगे। शोरूम में उचित कीमत पर अपने मनपसंद की साड़ियां खरीदकर लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिल्पा सरकार ने जिस सोच से बुटीक को सजाया है। वह बहुत आगे ले जाएगी। वहीं शिल्पा राय सरकार ने कहा कि शिल्पा सरकार डिजाइनर बुटीक ऑनलाइन चल रही थी। ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए इसके ऑफलाइन स्टोर का आज उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि यहां विभिन्न प्रकार की साड़ियां उपलब्ध रहेंगी। इनमें बनारसी, कांजीवरम, गढ़वाली के अलावा और भी प्रकार की साड़ियां उपलब्ध रहेंगी। साड़ियों की कीमत 1000 रुपया से शुरू होकर लगभग डेढ़ लाख तक रहेगी। उन्होंने बताया कि उद्घाटन के दिन ग्राहकों के लिए कुछ विशेष ऑफर भी है और यह ऑफर कुछ दिनों तक चलते रहेंगे। 5000 रुपया की खरीदारी पर ग्राहकों को 500 रुपया की छूट दी जाएगी और एक गिफ्ट कूपन दिया जाएगा। खरीदारी से एक महीने तक उस गिफ्ट कूपन का इस्तेमाल करने से उन्हें अगली खरीदारी पर भी छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले महिलाओं ने उनसे कहा था कि उत्कृष्ट गुणवत्ता संपन्न साड़ी के लिए उन्हें कोलकाता जाना पड़ता है, इसलिए उन्होंने हिंदुस्तान के विभिन्न स्थानों से सीधे बुनकरों से संपर्क किया और उनसे साड़ियां मंगवाना शुरू किया। वहीं सचिन राय ने कहा कि यह बुटीक उनके बेटे गौरव और बहू शिल्पा ने मिलकर खोला है और उन्हें पूरा भरोसा है कि आसनसोल की जनता बड़ी संख्या में बुटीक में आएगी कारण यहां पर उचित कीमतों पर उच्च स्तरीय गुणवत्ता संपन्न साड़ी और अन्य डिजाइनर वेयर उपलब्ध है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in