आंध्र प्रदेश के व्यवसायी का पूर्व मिदनापुर जिले में अपहरण

फिरौती के लिए अभियुक्तों ने मांगा एक करोड़ 30 लाख रुपये
आंध्र प्रदेश के व्यवसायी का पूर्व मिदनापुर जिले में अपहरण
Published on

पूर्व मिदनापुर : आंध्र प्रदेश के एक व्यवसायी का पूर्व मिदनापुर जिले में कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया, लेकिन इस मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने सघन अभियान चलाकर 36 घंटे के भीतर ही उस व्यवसायी को बरामद कर लिया है। अपहृत हुए व्यवसायी का नाम वीरन्ना रंगारेड्डी है। वह व्यवसायी केश के कारोबार से जुड़ा हुआ है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केश का कारोबार करने के लिए वह व्यवसायी अपने एक सहयोगी को साथ में लेकर 28 जुलाई को पूर्व मिदनापुर जिले के भगवानपुर में आया था। जहां वह व्यवसायी एक किराए के मकान में रहता था। बताया जाता है कि मंगलवार की रात को उस व्यवसायी के मकान में 5 युवक पहुंचे और उसे अपहरण कर अपने साथ किसी अज्ञात स्थान पर ले गए। इसके बाद अपहरणकारियों ने उस व्यवसाय़ी के परिजनों को फोन कर फिरौती के लिए एक करोड़ 30 लाख रुपये देने की मांग की। मामला उजागर होने पर दूसरे ही दिन बुधवार को पूर्व मिदनापुर जिले के भगवानपुर थाने में एक लिखित दर्ज करायी गयी। दर्ज शिकायत के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने भगवानपुर और मयना के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित बाघेरघाट इलाके से शुक्रवार को उस व्यवसायी को बरामद कर लिया। भगवानपुर थाना की पुलिस ने उस अपहृत व्यवसायी को शनिवार को कांथी महकमा अदालत में पेश कर जज के सामने उसका बयान भी दर्ज कराया। अब पुलिस उस व्यवसायी का अपहरण करने वाले अभियुक्तों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही है। अपहृत हुए व्यवसायी को सकुशल बरामद कर लेने पर उसके परिजनों ने प्रसन्नता जताते हुए पूर्व मिदनापुर जिला पुलिस के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in