पश्चिम मिदनापुर जिले के शालबनी के पीड़काठा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुई यात्रियों से भरी बस
पश्चिम मिदनापुर जिले के शालबनी के पीड़काठा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुई यात्रियों से भरी बस

बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी, 12 घायल

बस मिदनापुर से लालगढ़ की ओर जा रही थी
Published on

मिदनापुर : पश्चिम मिदनापुर जिले के शालबनी ब्लॉक व थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले पीड़काठा से सटे भाटमोड़ इलाके में बुधवार सुबह करीब 10 बजे यात्रियों से भरी हुई एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिसके कारण बस में सवार यात्रियों में से तकरीबन 12 लोग घायल हो गए। यात्री बस स्टेट हाईवे से मिदनापुर से लालगढ़ जा रही थी। उसी समय बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
       पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार बुधवार की सुबह यात्रियों से भरी एक बस मिदनापुर से लालगढ़ की ओर जा रही थी कि रास्ते में पीड़ाकाठा के भाटमोड़ इलाके में बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई। इस घटना में करीब 12 यात्री घायल हुए हैं। प्रारंभिक तौर पर अनुमान लगाया गया कि यांत्रिक समस्याओं के कारण बस ने नियंत्रण खो दिया था और इसके कारण यह दुर्घटना हुई। घटना की खबर फैलते ही स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में 12 लोगों को बचाकर मिदनापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। पता चला है कि वहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद स्टेट हाईवे पर भीषण जाम लग गया। सूचना मिलने पर शालबनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात सुचारू कराया। उसके बाद क्रेन मंगवाकर बस को उठाने की व्यवस्था की गई।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in