

झाड़ग्राम: कोलकाता-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर झाडग्राम जिले के गुप्तमणि के पास एक यात्री बस ने एक बाइक को बचाने के प्रयास में नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे पलट गई। जिसके कारण एक महिला यात्री की मौत हो गई तथा कई यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह एक बस झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लवपुर से यात्रियों को लेकर मिदनापुर की ओर जा रही थी कि गुप्तमणी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पता चला है कि बालीभाषा टोल प्लाजा पार करने के बाद अचानक बस के सामने एक बाइक आ गई और बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बस ने नियंत्रण खो दिया और सड़क के बाईं ओर स्थित पुलिया से टकराकर सड़क किनारे पलट गई। घटना में बसंती महतो नामक महिला की मौत हो गई तथा बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के बारे में जानकारी मिलने पर झाड़ग्राम जिला के मानिकपाड़ा बीट हाउस की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उद्वार कर इलाज के लिए झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा तथा शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया।