

बर्नपुर : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात उत्पादक और महारत्न कंपनी ने माईजीओभी के साथ मिलकर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सेल कहानी लेखन प्रतियोगिता 2025 के परिणाम की घोषणा की है। गौरतलब है कि 'सेल खुशियों की संस्कृति का निर्माण जहां हर मुस्कान मायने रखती है', विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता को पूरे देश से जबरदस्त भागीदारी मिली। इस प्रतियोगिता में लगभग 1,000 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं थी। साथ ही दिखाया गया कि लोग सेल की विरासत और देश की तरक्की के साथ-साथ लोगों की जिंदगी में खुशियां लाने में उसके योगदान से कितना जुड़ाव महसूस करते हैं। कहानियां के माध्यम से बताया गया कि कैसे सेल ने पूरे देश में लोगों की जिदंगी को बेहतर बनाया और खुशहाली फैलाईं। सेल कहानी लेखन डायमंड अवार्ड हिंदी श्रेणी की विजेता का खिताब लखनऊ उत्तर प्रदेश की कीर्ति सिंह के नाम रहा, तो सेल कहानी लेखन डायमंड अवार्ड अंग्रेजी श्रेणी का खिताब बेंगलुरु कर्नाटक से चंचला बोरा ने अपने नाम किया। वहीं सेल कहानी लेखन प्रतियोगिता 2025 के पुरस्कार विजेताओं में बर्नपुर की नीतू कुमारी का चयन किया गया, जिन्हें सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। सेल अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अमरेंदु प्रकाश ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि सेल कहानी लेखन प्रतियोगिता 2025 के सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई और इस साल का विषय 'सेल: खुशियों की संस्कृति का निर्माण, जहां हर मुस्कान मायने रखती है' वास्तव में बहुत प्रभावशाली रहा।