
बर्नपुर : बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सरदार सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में हीरापुर थाना में एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुंकातो मजुमदार को पद से इस्तीफा एवं उन पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए शिकायत दर्ज कराई गई। इस मौके पर उपस्थति बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के परमजीत सिंह ने कहा कि देखा गया है कि कोलकाता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांतो मजुमदार किसी बात के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान कोलकाता पुलिस जब उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस वैन में ले जा रही थी तो उनके द्वारा फेंका गया चप्पल एक कार्यरत सिख कर्मचारी के सिर पर बंधी पगड़ी पर लगा जो कहीं से अनुचित नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सिखों को खालिस्तानी कहा गया था। उनका कहना है कि सिखों की पगड़ी सिर का ताज होती है और बार-बार इस पर कोई हमला करेगा तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। साथ ही उनका कहना है कि पश्चिम बंगाल सरकार की पुलिस इस घटना को लेकर कानूनी कार्रवाई करे। बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भाजपा के प्रदेश अधयक्ष के खिलाफ हीरापुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है और अगर समय रहते लीगल कार्रवाई नहीं हुई तो वे लोग सड़क पर उतरकर बड़ा प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सरदार सुरेंद्र सिंह, कश्मीर सिंह, जसविंद्र सिंह, हरदयाल सिंह, अनूप सिंह, सुरजीत सिंह, परमजीत सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित थे।